रामगढ़: जन शिक्षण संस्थान रामगढ़ के तत्वावधान में वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं की बैठक जवाहरनगर पंचायत में आयोजित की गई। जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार के प्रति जागरूक किया गया। अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के निदेशक आकाश साह, लेखाकार विभूति और देवेश कुमार उपस्थित रहे। 

बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं के संबंध में जानकारियां भी दी गई। विशेष रूप से प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP), मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (CMEGP), प्रधान मंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) और मुद्रा ऋण की प्रक्रिया और लाभ के बारे में बताया गया। साथ ही स्वरोजगार से संबंधित युवाओं के सवालों का जवाब भी दिया गया। 

इस दौरान आकाश साह ने कहा कि जेएसएस का लक्ष्य केवल कौशल प्रदान करना नहीं है, बल्कि लाभार्थियों को आत्मनिर्भर  और अपने पैरों पर खड़े होकर अपने परिवारों का समर्थन करने में सक्षम बनाना भी है। उन्होंने समुदाय के सदस्यों से आगे आने और जेएसएस के साथ मिलकर काम करने का भी आह्वान किया ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।

बैठक के क्रम में यह  घोषणा की गई कि संस्थान जल्द ही इस बैठक के सफल प्रतिभागियों के लिए उद्योग आधार (उद्यम) पंजीकरण की व्यवस्था भी करेगा। जिससे उन्हें अपने व्यवसाय को कानूनी रूप से स्थापित करने और सरकारी लाभों तक पहुंचने में आसानी होगी।

 

 

 

By Admin

error: Content is protected !!