बड़कागांव (हजारीबाग): एनटीपीसी बादम कोल ब्लॉक के लिए राजस्व गांव अंबाजीत में सोमवार को आयोजित जनसुनवाई ग्रामीणों के भारी विरोध के कारण रद्द हो गई। तकरीबन 7 घंटे चले गतिरोध के बाद आखिरकार बड़कागांव अंचलाधिकारी को जनसुनवाई रद्द करनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार एनटीपीसी बादाम कोल ब्लॉक के लिए बड़कागांव प्रखंड के राजस्व गांव अंबाजीत एवं मोतरा मौजा के लिए 110.01 एकड़ रैयती भूमि अधिग्रहण किया जाना है। इसके लिए जिला भू अर्जन शाखा उपायुक्त कार्यालय हजारीबाग के पत्रांक 2116 दिनांक 03.12.24 के आलोक में ग्राम अंबाजीत मध्य विद्यालय के प्रांगण में जनसुनवाई आयोजित की गई।
लोकसुनवाई स्थल पर पदाधिकारी के पहुंचने के पूर्व ही काफी संख्या में भू-रैयत पहुंचकर जनसुनवाई का विरोध करने लगे। लोक सुनवाई स्थल पर लगाए गए टेंट, शमियाना, कुर्सी को तीतर- बितर कर दिया गया। जनसुनवाई के लिए पहुंचे हजारीबाग अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार, बड़कागांव अंचलाधिकारी मनोज कुमार, एनटीपीसी की एमडीओ कंपनी बीजीआर के महाप्रबंधक सत्यनारायण पूर्ति उर्फ सत्या को ग्रामीणों का भारी विरोध झेलना पड़ा। इस दौरान काफी गहमागहमी भी होती रही। शाम 04:00 बजे अंचलाधिकारी द्वारा जनसुनवाई रद्द करने से संबंधित लिखित पत्र दिए जाने के बाद ग्रामीणों का विरोध थम गया।
ग्रामीणों का कहना है कि हमलोग किसी भी सूरत में कंपनी को अपनी जमीन देने के पक्ष में नहीं है। बावजूद इसके बार-बार जनसुनवाई आयोजित कर परेशान किया जा रहा है। इस दौरान पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, बड़कागांव मध्य जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी उप प्रमुख वचन देव कुमार, बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे।