उरीमारी (हजारीबाग): डीएवी पब्लिक स्कूल उरीमारी में गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सोनिया तिवारी सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों द्वारा लाला लाजपत राय के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई।
अवसर पर विद्यार्थियों ने उनके जीवन एवं देश के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। वहीं प्राचार्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि लाला लाजपत राय का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके आदर्शों को अपनाने, देशभक्ति, साहस एवं कर्तव्यनिष्ठा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
