रामगढ़: पीवीयूएनएल, पतरातू ने मंगलवार को उत्साह और उमंग के साथ राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया। इस अवसर पर प्रशासन भवन के सभागार में फिट इंडिया प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया। जिसका संचालन महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) एस.के. पांडा और महाप्रबंधक(C&T और सुरक्षा) देवदीप बोस द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिसमें सभी विभागाध्यक्षों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने खेल और फिटनेस के प्रति समर्पण की प्रतिज्ञा ली।
बताया गया कि यह प्रतिज्ञा खेल के क्षेत्र में निष्पक्ष खेल, अखंडता और सम्मान की भावना को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के रूप में ली जाती है। पीवीयूएनएल खेल कौशल, फिटनेस और समग्र कल्याण की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह एक गतिशील और संतुलित कार्य वातावरण के पोषण के लिए संगठन की अटूट प्रतिबद्धता है। अवसर पर कई विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।