अधिकारियों ने कई बिंदुओं पर रखी बात, कहा – प्लांट से क्षेत्र की होगी आर्थिक और सामाजिक उन्नति
रामगढ़: पीवीयूएनएल के तत्वावधान में शनिवार को पतरातू के सुभाष चंद्र बोस हॉल में प्रेस मीट-2024 का आयोजन किया गया। जिसमें पीवीयूएनएल सीईओ
आरएन सिंह, महाप्रबंधक परियोजना अनुपम मुखर्जी, महाप्रबंधक खनन के चंद्रशेखर, महाप्रबंधक ओएंडएम देवदीप बोस, अपर महाप्रबंधक (पीएंडएस) विजय कुमार केजरीवाल, अपर महाप्रबंधक (टीएस) आलोक कुमार, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी संजय कुमार, महाप्रबंधक सीएनटी रविंद्र पटेल महाप्रबंधक, अपर प्रबंधक वित्त नागेंद्र कुमार मिश्रा, जीएम एच आर मानव संसाधन जियाउल रहमान मौजूद रहे।
प्रेसवार्ता की शुरुआत करते हुए सर्वप्रथम महाप्रबंधक मानव संसाधन जिआउर रहमान ने संबोधन में सभी का स्वागत किया। इसके उपरांत संतोष कुमार सिंह, सिनियर मैनेजर (आर एंड आर ) द्वारा एक व्यापक प्रस्तुति दी गई, जिसमें पीवीयुएनएल पावर प्लांट के महत्वपूर्ण पहलुओं को रखा गया। उन्होंने सीएसआर के तहत हो रहे कार्यों, प्लांट संचालन और स्थानीय स्तर पर होती विकासोन्मुख गतिविधियों पर बात रखी। इस क्रम में उन्होंने पीवीयुएनएल द्वारा उठाए गए सीडी गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला गया, जिनमें अवसंरचना, महिला सशक्तिकरण प्रशिक्षण, निर्माण परियोजनाएं और अन्य सामुदायिक कार्यक्रमों का भी उल्लेख किया।
वहीं प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पीवीयूएनएल सीईओ आरके सिंह ने झारखंड राज्य के लिए परियोजना के महत्व को साझा किया। उन्होंने सामुदायिक विकास के तहत होते कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि पावर प्लांट क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक वृद्धि को बढ़ावा देगा।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में खुला फोरम सत्र आयोजित हुआ, जिसमें सीईओ पीवीयुएनएल ने मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गये कई सवालों के जवाब दिए।