रामगढ़: पीवीयूएनएल ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पतरातू में मंगलवार को स्वास्थ मेला “टीन हेल्थ फेयर 2025” का आयोजन किया। स्वास्थ्य मेले में कई स्टॉल लगाए गए, जहां इंटरएक्टिव प्रदर्शन, ‘लर्निंग-बाय-डूइंग’ गतिविधियाँ और प्रायोगिक प्रशिक्षण के माध्यम से छात्राओं को स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।

अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और एसएस प्लस टू हाई स्कूल की 800 छात्राएं आयोजन में शामिल हुईं। बुनियादी स्वास्थ्य जांच और महत्वपूर्ण संकेतकों की मॉनिटरिंग के अलावा, छात्राओं ने रोचक गतिविधियों में भी हिस्सा लिया। जिससे उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा मिली।

कार्यक्रम में पीवीयूएनएल की स्वर्णरेखा महिला समिति की अध्यक्ष रीता सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और छात्राओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सबसे अच्छे स्टॉल को पुरस्कृत किया गया। आयोजन को सफल बनाने में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन पुष्पा देवी सहित अन्य ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

 

By Admin

error: Content is protected !!