मोहब्बत का पैग़ाम देने आया हूं: राहुल गांधी
रामगढ़: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चलाया जा रहा भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार को रामगढ़ पहुंची। धनबाद से शुरू हुई यात्रा बोकारो स्टील सिटी होते हुए रामगढ़ के गोला पहुंची। जहां डीवीसी चौक के निकट राहुल गांंधी ने जनसभा को संबोधित किया।
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जल जंगल और जमीन को बचाने की पक्षधर है ओरिजिन उपक्रमों से आदिवासियों,दलितों और ओबीसी समुदाय को सबसे ज्यादा रोजगार मिला करता था आज उपक्रमों को केंद्र सरकार द्वारा बेचा जा रहा है और जो बच गए हैं उन्हें बेचने की कोशिश की जा रही है, देश में बेरोजगारी इतनी चरम पर है जो पिछले 45 वर्षों में कभी नहीं रही फिर भी अंधी बहरी केंद्र सरकार चुपचाप तमाशा देख रही है और अपने पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचा रही है।
उन्होंने कहा कि अगर देश की जनता अब भी नहीं चेती तो हो सकता है की अगली बार तानाशाह सरकार हमें मतदान करने का भी मौका ना दे, मोदी देश के युवाओं को बेरोजगार रखकर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से अपने पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है।
न्याय यात्रा में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, वरीष्ठ कांग्रेसी नेता जय राम रमेश, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, के. राजू, कन्हैया कुमार, चेतन चौहान, काजी निजामुद्दीन, ज्योति सिंह, अमूल्य नीरज खलको, राकेश सिन्हा, सतीश पाल मुंजनी, मानस सिन्हा, जयशंकर पाठक, गजेंद्र सिंह, ऋषिकेश सिंह, मदन मोहन शर्मा, मोहम्मद तौसीफ मुख्य रूप से शामिल रहे।
गोला और चितरपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के क्रम में उनके रामगढ़ आगमन को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिखा। गोला, चितरपुर पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं प्यार का पैगाम देने आया हूँ।
इस दौरान दर्जनों गाड़ियों के साथ पुलिस और अन्य सुरक्षा बल के जवान तैनात थे। मौके पर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, पूर्व विधायक ममता देवी, जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, बजरंग महतो, मुकेश यादव, चितरंजन चौधरी, जक्काउल्लाह, राजेंद्र नाथ चौधरी, पार्षद प्रीति दीवान, हाजी अख़्तर आज़ाद, चंद्रशेखर पटवा, एहसान उल्लाह, लक्ष्मण महतो, प्रकाश करमाली, अजीत करमाली आदि मौजूद थे.