Raid in Nawadih of Chatra district, huge quantity of spurious liquor recovered

चतरा: उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक के द्वारा हंटरगंज प्रखंड के नावाडीह क्षेत्र में अवैध नकली शराब विक्रेताओं के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया।

उत्पाद अधीक्षक के अनुसार जिले के हंटरगंज प्रखंड के नावाडीह क्षेत्र में अवैध रूप से नकली शराब का कारोबार किये जाने कि गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर सघन छापामारी अभियान चलाया गया।

Raid in Nawadih of Chatra district, huge quantity of spurious liquor recovered
अवैध शराब जब्त करते जवान

अभियान के दौरान नावाडीह क्षेत्र में पनारी गाँव के विभिन्न स्थलों से RS 375ml की 335 बोतल, IB 750ml के 104 बोतल और 375ml के 336 बोतल, मैक्डोवेल्स नम्बर.1 750ml के 60 बोतल और 375ml के 404 बोतल, 7pm 180ml के 620 बोतल, B7 375ml के 240 बोतल, ट्यूबोर्ग 500ml के 120 पीस, कुल अवैध विदेशी शराब – 720.7 लीटर तथा भारी मात्रा में नकली शराब और स्टीकर भी बरामद किया गया।

मामले में  ग्राम पनारी, नावाडीह निवासी राजेश यादव, पिता – राजेन्द्र यादव , संजय यादव पिता – सुकुल यादव, सुनील यादव पिता – लखन यादव, जितेंद्र यादव पिता – शिव यादव, केल यादव पिता – मूलचंद यादव, कारू यादव पिता – स्व. सुखदेव यादव और ग्राम घंघरी निवासी अजय दास पर उत्पाद अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर सभी संलिप्त लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

छापेमारी के क्रम में मुख्य रूप से उत्पाद अधीक्षक चतरा शिव कुमार साहू, अवर निरीक्षक उत्पाद निर्मल मरांडी एवं गृह रक्षा वाहिनी के सशस्त्र बल मौजूद थे।

 

By Admin

error: Content is protected !!