शिवपुर रेलवे साइडिंग में का लिया जायजा, सीसीएल के अधिकारियों से की बातचीत 

रामगढ़: पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने शनिवार को धनबाद-टोरी-शिवपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने रेलखंड के बीच स्टेशनों, पुल-पुलियों, ओएचई और रेलवे ट्रैक का संरक्षा की दृष्टिकोण से जायजा लिया।

वहीं महाप्रबंधक ने शिवपुर साइडिंग स्टेशन का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने शिवपुर स्टेशन के क्रू-लॉबी एवं पैनल रूम का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ साइडिंग में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और कोल लोडिंग को बढ़ाने के साथ ही कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

वहीं निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह पतरातू स्टेशन पर पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि सभी मंडलों में समय-समय पर इस प्रकार के निरीक्षण होते रहते हैं, ताकि कार्यकुशलता बनी रहे। वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रेल ट्रैफिक काफी बढ़ गया है। जहां रेल यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, वहीं माल भाड़ा का भार भी बढ़ रहा है। यहां दोहरी रेल लाइन के बाद तीसरी रेल लाइन पर काम हो रहा है। योजनाबद्ध तरीके से सभी काम किए जा रहे हैं, जिससे रेल सेवा सुचारू रूप से जारी रहे।

 

यह भी पढ़ें – डीएवी बरकाकाना में कारगिल विजय दिवस पर शहीद सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि

By Admin

error: Content is protected !!