रामगढ़: ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आव्हान पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की पतरातू शाखा-1 के कार्यालय में रेल कर्मियों ने विरोध जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा के अध्यक्ष एस.के. सांगा ने की। इस दौरान विरोध करते हुए नई पेंशन योजना खत्म कर पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग की गई।

बताया गया कि पुरानी पेंशन योजना को खत्म कर नई पेंशन योजना लागू करने के विरोध में देश भर में रेलवे कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के आव्हान और ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष डी.के. पांडे और महामंत्री एस.एन.पी श्रीवास्तव के आदेशानुसार ईस्ट सेंट्रल जोन के पांच डिविजन सहित धनबाद मंडल की 14 शाखाओं में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया गया है।

 विरोध करनेवालों में आर.एन चौधरी, सुरेंद्र प्रसाद, मुकेश कुमार, सुरेश गुप्ता, एल.बी महतो, राजेश कुमार, राज कुमार शर्मा, बंटी कुमार, गणेश राम, संतोष कुमार, एस.के. सोना सहित अन्य रेल कर्मी शामिल रहे। 

By Admin

error: Content is protected !!