रामगढ़: बरकाकाना स्टेशन चौक और आसपास अतिक्रमण हटाने के लिए 72 घंटे का अल्टिमेटम देते हुए रेलवे ने नोटिस जारी किया है। जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप सा मच गया है। नोटिस के विरोध में स्टेशन चौक के दुकानदारों ने शनिवार को दुकानें बंद रखी और विरोध प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जताई। बताया गया कि बीते कल यानी 05 सितंबर को पूर्व मध्य रेलवे बरकाकाना के सहायक मंडल अभियंता ने एक नोटिस जारी किया है। जिसमें बरकाकाना स्टेशन चौक स्थित हनुमान मंदिर से लेकर रेलवे मैदान तक सड़क से उत्तर दिशा में रेल भूमि पर बने सभी दुकान-मकान 72 घंटे के अंदर हटाने का आदेश दिया गया है।

मामले के संबंध में स्थानीय दुकानदार कपिल राम दांगी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने को लेकर एक माह पूर्व भी नोटिस जारी किया गया था। जिसपर हमलोगों ने बड़कागांव विधायक को समस्या से अवगत कराया। बड़कागांव विधायक और पतरातू सीओ यहां पहुंचे और वार्ता में विस्तृत चर्चा के बाद उन्होंने कहा था कि दीपावली-छठ पर्व तक अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा। इसके साथ ही रामगढ़ डीसी से मुलाकात कर उन्हें भी समस्या से अवगत कराया गया। उन्होंने इस मसले पर डीटीएम से बातचीत की और डीटीएम से मिलने को कहा। डीटीएम से मुलाकात किया गया और उनके कथनानुसार चार अधिकारियों के नाम आवेदन भी प्रेषित किया गया। तब आश्वासन दिया गया कि दीपावली-छठ तक कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। इधर, पुनः नोटिस जारी कर 72 घंटे का अल्टिमेटम दिया गया है।
वहीं दुकानदार संघ के अध्यक्ष छठी लाल प्रसाद ने कहा कि हमलोगों ने नोटिस दिए जाने के विरोध में दुकानें बंद रखी हैं। हम सभी चाहते हैं कि दीपावली-छठ पर्व मनाने दिया जाए और इसके बाद हम सभी को अन्यत्र जगह देकर ही यहां से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर बंदी जारी रखेंगे और सांसद, विधायक और उपायुक्त से न्याय की अपील भी करेंगे।
विरोध करनेवालों में दुकानदार संघ अध्यक्ष छठी लाल प्रसाद, चंद्रदेव दांगी, कपिल राम दांगी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, आजसू नेता हरेश राय, प्रकाश दांगी, राजकुमार प्रसाद, दीपक साहू, कमलेश कुमार, पवन कुमार महतो सहित कई लोग शामिल थे।
