रांची: साउथ फिल्मों के जानेमाने दिग्गज अभिनेता रजनीकांत ने गुरूवार को झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। राजभवन में दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन किया और बातचीत की। राज्यपाल ने मुलाकात की तस्वीरों को ट्वीटर पर साझा करते हुए लिखा कि-प्रिय मित्र और भारत के महानतम अभिनेताओं में शुमार रजनीकांत के झारखंड आगमन पर स्वागत। इस औपचारिक मुलाकात से कफी हर्षित हूं।

हालांकि यह मुलाकात 16 अगस्त को हुई है। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और रजनीकांत दोनों दक्षिण भारत से हैं।  रजनीकांत के ऐसे चुपके से अचानक झारखंड आने और राज्यपाल से मिलने से सूबे में चर्चा गर्म हो गई है।

वहीं रजनीकांत गुरुवार को प्रसिद्ध सिद्धधपीठ रजरप्पा पहुंचे। जहां उन्होंने मां छिन्नमस्तिका की पूजा अर्चना की। यहां वीआईपी गेस्ट हाउस में कुछ देर ठहरने के बाद वे रांची लौट गये।

बताते चले कि बीते शुक्रवार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जेलर’ रीलीज हुई है, जो सिनेमाघरों में काफी अच्छी कमाई कर रही है।

By Admin

error: Content is protected !!