रामगढ़: भदानीनगर ओपी क्षेत्र के लंपगा में भवन निर्माण कार्य के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर राजमिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इरबा (रांंची) के क्रिस्टा ग्लोबल अस्पताल ले जाया गया है। घायल कुर्बान अंसारी (32वर्ष) पिता अब्बास अंसारी पाली पंचायत के सुद्दी गांव का रहनेवाला बताया जाता है।
इस संबंध में अस्पताल में मौजूद उसके परिजन ने फोन पर बताया कि वेंकटेश स्पॉन्ज एंड आयरन प्लांट प्रबंधन द्वारा चौकियाटाड़ के समीप ठेकेदार के माध्यम से भवन निर्माण कराया जा रहा है। मंगलवार की सुबह राजमिस्त्री कुर्बान अंसारी काम करने के दौरान निर्माण स्थल के उपर से गुजरते हाईवोल्टेज तार की चपेट में आकर झुलस गया।
आननफानन में उसे रामगढ़ के होप अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए क्रिस्टा ग्लोबल अस्पताल, इरबा ले जाया गया है। बताया गया कि कुर्बान के घरवाले और कुछेक अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे हुए हैं। फिलहाल कुर्बान को आईसीयू में रखा गया है। चिकित्सक उपचार में लगे हुए हैं।