रामगढ़: भाई-बहन के पावन रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन आगामी नौ अगस्त को मनाया जाएगा। पर्व को लेकर राखियों का बाजार सजने लगा है। भुरकुंडा बाजार सहित कई जगह दुकानें सज रही हैं। वहीं क्षेत्र में भी जगह-जगह राखीं की दुकानें लगी हैं। जहां बहनें अपने भाइयों के लिए मनपसंद राखियां खरीद रही है। फैंसी और डिजाइनर राखियों का क्रेज देखा जा रहा है। जगमगाती राखियों बाजार गुलजार होता दिख रहा है, बाजार की रौनक बढ़ती दिख रही है।

भुरकुंडा बाजार के राखी विक्रेता ने बताया कि इस बार बीते वर्ष की अपेक्षा कीमत में कोई विशेष वृद्धि नहीं हुई है। फिलहाल बहनें दूर रह रहे भाईयों को भेजने के लिए राखियां खरीद रही है। हालांकि दुकानों पर अभी भीड़ कम देखी जा रही है। अनुमान है कि शुक्रवार से बिक्री में तेजी आएगी।

By Admin

error: Content is protected !!