बहनों ने भाईयों की कलाई पर बांधा रक्षासूत्र |
रामगढ़: जिले भर में रक्षाबंधन का त्योहार शनिवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। अवसर पर बहनों ने भाईयों का तिलक कर उनकी कलाई पर रक्षासूत्र बांधा। साथ ही उन्हें मिठाई खिलाकर उनके जीवन में समृद्धि और खुशहाली की कामना की। वहीं भाईयों ने बहनों की रक्षा का वचन दोहराया।
रक्षाबंधन के मौके पर बाजारों में भी काफी रौनक रही। राखी और मिठाईयों की दुकानों पर भीड़ रही। बहनें भाइयों के लिए मनपसंद की राखियां और मिठाई खरीदतीं दिखीं। सड़कों पर भी चहल-पहल ज्यादा रही। वाहनों का परिचालन भी अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा रहा।
त्योहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। वहीं सावन की पूर्णिमा के अवसर मंदिरों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की।