रामगढ़: श्री राम मंदिर अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भुरकुंडा कोयलांचल में सोमवार को रामभक्तों ने शोभा यात्रा निकाली। रामनवमी मैदान से आरंभ हुई शोभा यात्राहाथों में भगवा ध्वज और भगवा पगड़ी पहने रामभक्त शामिल हुए। इस दौरान जय श्री राम के जयकारों के बीच जमकर गुलाल उड़ाए गए। वहीं रथ रूपी सजेधजे वाहन पर शँरी राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की वेशभूषा में कलाकार आकर्षण का केंंद्र रहे। डीजे और झाल-मंजीरे की धुन पर झूमते रामभक्त बिरसा चौक, जनता टॉकीज, संकट मोचन हनुमान मंदिर होते हुए काली मंदिर पहुंचे। वहीं ग्रामीण क्षेत्र से भी भगवा ध्वजों के साथ रामभक्तों को टोली ने शोभायात्रा निकली और भुरकुंडा क्षेत्र का भ्रमण किया। वहीं प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भुरकुंडा कोयलांचल सहित आसपास के मंदिरों में पूजा-अर्चना और अन्य अनुष्ठान हुए। कई जगहों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया।
इधर, लादी गांव स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में भगवान शिव की खंडित प्रतिमा को बदल कर भगवान शिव की नयी मूर्ति विधि-विधान से प्राण प्रतिष्ठा हुई। वहीं सौंदा दोमुहान स्थित राम-जानकी मंदिर का निर्माण पूर्ण कराने के कार्य का शुभारंभ किया गया। देवरिया शिव मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना और हवन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। भुरकुंडा सब्जी मंडी में पांच क्वींटल दूध से बने खीर का श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया। वहीं जवाहरनगर पंचायत के पगला बाबा आश्रम में राम ज्योति प्रज्जवलित कर दीपोत्सव मनाया गया।

