गौरी शंकर मंदिर से निकली शोभायात्रा

बड़़कागांव: उरीमारी कोयलांचल सहित आसपास के क्षेत्रों में रामनवमी पूजा धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान दामोदर नदी तट पर अवस्थित गौरी शंकर मंदिर प्रांगण से रामनवमी शोभायात्रा निकली। जो चेकपोस्ट कॉलोनी, दुतल्ला क्वार्टर, पीला क्वार्टर, सी टाईप क्वार्टर, थाना कॉलोनी, उरीमारी कांटा घर से होते हुए हेसाबेड़ा दुर्गा मंडप पर पहुंचकर संपन्न हो गयी।

Ram Navami celebrated with devotion in and around Urimari

इस दौरान उरीमारी ओपी पुलिस शांति व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर पुरी तरह से मुस्तैद दिखी। इससे पूर्व उरीमारी गौरी शंकर मंदिर प्रांगण में सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह को पूजा समिति द्वारा पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह के द्वारा फीता काटकर शोभायात्रा का उद्घाटन किया गया।

मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष राजू यादव ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर अर्थात त्रेतायुग भगवान राम के जन्मोत्सव पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि राम कथा से ईश्वरीय ज्ञान प्राप्त करके अपने जीवन को भी सर्वगुण सम्पन्न, सम्पूर्ण निर्विकारी और पूर्ण अहिंसक बनाएँगे ताकि भारत में फिर से सही अर्थ में राम राज की स्थापना हो सकें।

वहीं शोभा यात्रा में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भूमिका में डॉ. विजय कुमार, मां सीता की भूमिका में संध्या कुमारी, बजरंग बली की भूमिका में संतोष साव, उगन प्रजापति, लक्ष्मण की भूमिका में रंजीत प्रजापति सहित सुरुचि कुमारी, नव्या कुमारी, रितेश कुमार, पीयूष, आदित्य, झांकी को जीवंत रूप देने में मेकअप मैन प्रमोद कुमार, प्रियंका गुप्ता एवं कृष्णा साव का अहम योगदान रहा।खबरसेल

मौके पर मुख्य रूप से सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह, उरीमारी परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार, बिरसा परियोजना पदाधिकारी डी शिवा दास, बिरसा परियोजना खान प्रबंधक रामेश्वर मुंडा, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन बरका-सयाल क्षेत्रीय सचिव राजू यादव, झामुमो के केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया, युनाईटेड कोल वर्कर्स यूनियन नेता विंध्याचल बेदिया, गोपाल यादव, महादेव बेसरा, सीताराम किस्कू, कानू मरांडी, जतरू बेसरा, अनिल पांडेय, मुनिस राम मांझी, सिगु हेम्ब्रोम, रवि पावरिया, तलु मांझी, राजेंद्र हेम्ब्रोम, वासदेव सोरेन, दशाराम हेम्ब्रोम, सतीश कुमार, राजू पासवान, सुखदेव सोरेन, कमलेश यादव, प्रभु मांझी, मोहन टुडू, धनीराम मांझी, लखन बेसरा, सुरेश किस्कू, पुरण टुडू, राजेंद्र किस्कू, लालदेव सोरेन, मनु टुडू, हेमलाल बेसरा, गणेश राम, अनिमेष यादव, अभिषेक यादव, अशोक यादव, विशाल यादव, कंचन मांझी, सोमरा किस्कू, प्रभु किस्कू, आनंद टुडू, सुरेंद्र हेम्ब्रोम, विकास किस्कू, छोटू सोरेन, जीतू मुर्मू, मोहन मांझी, राम बेसरा, विक्की पवारिया, देवा हेम्ब्रोम, अजय बेसरा, महेश मांझी, राजेश पवारिया, मनीष हेम्ब्रोम, किशन किस्कू, मुकेश बेसरा, रोहित मरांडी, सुनील हेम्ब्रोम, रमजीत पवरिया, प्रभु किस्कू, रोशन किस्कू, अजय किस्कू, कमल साव, संजय यादव, बिनोद प्रजापति, रतन पवरिया, टहल गोप,नरेश करमाली, अरूण कुमार, रविन्द्र बैठा, राजू टोप्पो, सुरेंद्र मेहता, शंकर करमाली, गोविंद प्रजापति, शिबू ठाकुर, दीपक यादव, अजय मिश्रा, चन्द्र देव जयसवाल, बिनय चौहान, रामदुलार साव, सुरेश प्रजापति, द्वारिका ठाकुर सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!