हजारीबाग: रामा कृष्णा आईएएस एकेडमी ने गुरुवार को द पैराडाइस रिसोर्ट सभागार में ग्रैंड सक्सेस मीट का आयोजन किया। समारोह में 11वीं से 13वीं जेपीएससी (झारखंड लोक सेवा आयोग) परीक्षा में सफल हुए संस्थान के सभी 26 छात्रों को  सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक विभात शांडिल्य ने की। समारोह में पुलिस अधिकारी सतीश पाठक (डीएसपी), राहुल कुमार (प्रोबेशन ऑफिसर), शिवेश्वर कुमार (प्रोबेशन ऑफिसर), डॉ. सुबोध सिंह शिवगीत (शिक्षक, विभावि), डॉ. बी.एन. ओहदार (शिक्षक) और रंजन चौधरी (हजारीबाग सांसद मीडिया प्रभारी) मौजूद रहे।

अवसर पर संस्थान के निदेशक विभात शांडिल्य ने कहा कि यह हमारे लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है कि हम एक साथ झारखंड के 26 अधिकारियों को सम्मानित कर रहे हैं। यह हमारी बेहतरीन शिक्षा और मार्गदर्शन का प्रमाण है, जिसके लिए हमारा संस्थान पूरे झारखंड में जाना जाता है।

वहीं डीएसपी सतीश पाठक ने संस्थान की सफलता की सराहना करते हुए कहा कि हजारीबाग के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है कि इस संस्थान से इतने सारे छात्रों ने सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि अब ये सभी छात्र राज्य के विकास के ध्वजवाहक बनेंगे। वहीं समारोह को संबोधित करते हुए अन्य अन्य अतिथियों ने सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी। 

कार्यक्रम का संचालन अग्नेश, नेहा और अमित कुमार गुप्ता ने किया। जबकि स्वागत भाषण सैबल बोस ने दिया। अवसर पर संस्थान के कई शिक्षक, सहयोगी स्टाफ और सैकड़ों विद्यार्थी भी उपस्थित थे ।

By Admin

error: Content is protected !!