रामगढ़: सामाजिक संगठन रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति (RBSS) के तत्वावधान में शुक्रवार को माया टुंगरी पहाड़ पर पौधारोपण किया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने की फलदार पौधे लगाए।
अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि समिति के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि पौधरोपण आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ भविष्य देने का संकल्प है। आज लगाए जाते पौधे कल वृक्ष बनेंगे और आनेवाली पीढ़ियों को फल और छाया देंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और इस दिशा में हर नागरिक को वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे पर्यावरण संरक्षण की मुहिम से जुड़ें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में भागीदारी जरूर निभाएं।
कार्यक्रम का संचालन समिति के सक्रिय सदस्य अजय राम, पिंटू मालाकार, अमर बोदरा, श्रीधर सिंह, राम कुशवाहा, रघुवरन स्वामी, सिकंदर सोनी सहित अन्य मौजूद रहे।