Ramgarh College three-day multimedia exhibition inauguratedRamgarh College three-day multimedia exhibition inaugurated

प्रदर्शनी में सभी के लिए है बहुत कुछ : अखिल कुमार मिश्रा

अपर महानिदेशक एवं उपायुक्त रामगढ़ ने संयुक्त रूप से किया प्रदर्शनी का उद्घाटन

रामगढ़: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केंद्रीय संचार ब्यूरो, रांची-दुमका द्वारा रामगढ़ महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी कार्यक्रम का सोमवार को अपर महानिदेशक केंद्रीय संचार ब्यूरो रांची-दुमका, पत्र सूचना कार्यालय, रांची एवं आरएनआई अखिल कुमार मिश्रा एवं उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा के द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अपर महानिदेशक अखिल कुमार मिश्रा ने उपस्थित लोगों को प्रदर्शनी की विशेषताओं की जानकारी देते हुए कहा कि मल्टीमीडिया प्रदशर्नी में हर उम्र के लोगों के ज्ञानवर्धन के लिए बहुत कुछ है। उन्होंने तीन दिनों तक चलने वाले प्रदर्शनी कार्यक्रम के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए सभी को प्रेरित किया।

इस दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा रामगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी कार्यक्रम रामगढ़ जिले के लोगों के लिए गर्व की बात है। वहीं उन्होंने विश्व गौरैया दिवस, विश्व प्रसन्नता दिवस सहित तीन दिवसीय प्रदर्शनी कार्यक्रम के दौरान मनाए जाने वाले विभिन्न दिवसों की जानकारी देते हुए सभी से कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान कार्यालय प्रमुख, केंद्रीय संचार ब्यूरो रांची शाहिद रहमान के द्वारा स्वागत भाषण देने के क्रम में सभी को तीन दिवसीय प्रदर्शनी कार्यक्रम के दौरान आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में अपर महानिदेशक एवं उपायुक्त को मोमेंटो देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया वही अपर महानिदेशक एवं उपायुक्त ने कार्यक्रम के दौरान आयोजित सेल्फी अभियान ने भी हिस्सा लिया।

इसके साथ अपर महानिदेशक एवं उपायुक्त के द्वारा तीन दिनों तक चलने वाले प्रदर्शनी कार्यक्रम एवं इससे संबंधित विभिन्न थीम के प्रति जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

कार्यक्रम के दौरान धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. असीम कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए प्रदर्शनी देखने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने की अपील की। 

By Admin

error: Content is protected !!