• चेक नाका पर तैनात पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों को उपायुक्त ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
रामगढ़: विधानसभा निर्वाचन निष्पक्ष और भय मुक्त वातावरण में संपन्न करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार सोमवार को बारलंगा चेक नाका का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के द्वारा चेक नाका में प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को जिले में आने जाने वाली वाहनों को अच्छी तरह से जांच करने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि जांच के क्रम में अगर किसी वाहन में चुनाव प्रभावित करने के उद्देश्य से कोई भी सामग्री प्राप्त होती है तो संबंधित पदाधिकारी को तुरंत सूचित किया जाए।