रामगढ़ उपायुक्त की अध्यक्षता में नारकोटिक्स कोआर्डिनेशन समिति की हुई बैठक
रामगढ़: उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बिमल कुमार की उपस्थिति में समाहरणालय सभाकक्ष में नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन समिति (एनकॉर्ड) की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम स्थापना उप समाहर्ता सह प्रभारी सामान्य शाखा पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर चौधरी के द्वारा उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन समिति की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में किए गए कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
वहीं उन्होंने हाल ही में राज्य स्तर पर गृह सचिव, झारखंड सरकार, रांची की अध्यक्षता में नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों एवं जिला स्तर पर इस संबंध में किए जाने वाले अनुपालन को लेकर सभी को जानकारी दी। जिले में युवाओं को नशे की लत से बचाने एवं नशे के व्यापार में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उपायुक्त ने ड्रग इंस्पेक्टर, रामगढ़ से नारकोटिक कोऑर्डिनेशन समिति की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश में के तहत किए गए कार्यों की जानकारी लेते हुए पूरे जिले में योजनाबद्ध तरीके से दवा दुकानों आदि में सघन जांच अभियान चलाने एवं वैसी सभी दवाएं जिनका इस्तेमाल नशे के लिए किया जा सकता हो पर विशेष निगरानी रखते हुए दावों की बिक्री स्टॉक आदि से संबंधित प्रतिवेदन नियमित रूप से ससमय जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
मौके पर उपायुक्त ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में नारकोटिक्स के विरुद्ध किए गए सराहनीय प्रयासों के उदाहरण के माध्यम से भी सभी अधिकारियों को जागरुक करते हुए इस दिशा में कार्य करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। युवाओं को नशे की लत से बचाने एवं राज्य स्तर पर गृह सचिव, झारखंड सरकार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन को लेकर बैठक के दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्र में कार्य कर रहे अधिकारियों एवं कर्मियों के माध्यम से व्यापक रूप से नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जन जागरूकता फैलाने एवं नशे के मामले सामने आने पर त्वरित रूप से इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने का निर्देश दिया।
रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्रों में रात्रि के समय असामाजिक तत्वों, युवाओं आदि द्वारा नशे का प्रयोग करने पर विशेष संज्ञान लेते हुए बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने आवश्यकता अनुसार वैसे सभी सार्वजनिक स्थलों अन्य स्थलों पर निगरानी, पर्याप्त लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही उपायुक्त ने इसके लिए नियमित निगरानी, सीसीटीवी कैमरों आदि की उपलब्धता पर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बिमल कुमार ने रामगढ़ जिले को नशा मुक्त बनाने एवं युवाओं को नशे से बचाने को लेकर सभी विभागों को पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने इसके लिए गंभीरता पूर्वक कार्य करने, रोस्टर तैयार करने तथा रोस्टर के आधार पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में भी महत्वपूर्ण निर्देश दिए।इन सबके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने जिले में नशा मुक्ति केंद्र की शुरुआत करने, सार्वजनिक स्थलों पर आम नुक्कड़ सभा, नुक्कड़ नाटक आयोजित करने, विद्यालयों में अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित करने, सदर अस्पताल रामगढ़ के परिसर में संचालित जन औषधि केंद्र के नियमित संचालन आदि के संबंध में भी चर्चा के क्रम में आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में सिविल सर्जन, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, राज्य कर पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, कार्यालय अधीक्षक, चिकित्सा पदाधिकारियों, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।