Ramgarh DC flagged off the mobile medical unit van.

रामगढ़:  जिला प्रशासन रामगढ़ के सहयोग से हंस फाउंडेशन द्वारा सीएसआर के तहत शुक्रवार को उपायुक्त चंदन कुमार ने समाहरणालय परिसर से चार मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

मौके पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ महालक्ष्मी प्रसाद एवं संबंधित अधिकारियों को वैन के सुचारू रूप से संचालन हेतु रूट चार्ट एवं रात्रि पड़ाव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही किसी भी प्रकार के असुविधा होने पर वैन चालक को जिला प्रशासन अथवा संबंधित अधिकारी से संपर्क करने का निर्देश दिया।

उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में यह वैन सिर्फ रामगढ़ प्रखंड को उपलब्ध कराई गई है, जो रामगढ़ प्रखंड के सभी पंचायत में घूम-घूम कर एक दिन में कम से कम दो गांव को ओपीडी की सुविधा मुहैया कराएगी। आने वाले दिनों में यह सुविधा धीरे-धीरे पूरे रामगढ़ जिले में शुरू कर दिया जाएगा

क्या है मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन

मोबाइल मेडिकल यूनिट वैश एक चलंत मिनी स्वास्थ्य केंद्र की तरह कार्य करता है, जिसमें एक डॉक्टर के साथ दो एएनएम की टीम शामिल है। भैन में ब्लड प्रेशर मापने की मशीन, पल्स ऑक्सीमीटर, ब्लड शुगर मापने की मशीन, सतेथीस्कोप आदि के साथ विभिन्न प्रकार के रोगों में दी जाने वाली जेनेरिक मेडिसिन आदि मौजूद है। जिससे आम लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें-  Zero road accident: पतरातू प्रखंड में सड़क दुर्घटना की बड़ी वजह – नशा !

मौके पर उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो, उप निर्वाचन पदाधिकारी  रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर प्रभात शंकर, डीपीएम एनएचएम देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव आदि के अलावा द हंस फाउंडेशन से रीजनल हेड शिशुपाल मेहता, प्रोजेक्ट मैनेजर सैमुअल सिंह, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पवन कुमार सिंह, सुभाष मुखर्जी सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!