खराब पड़ी जलापूर्ति योजनाओं को रविवार तक किसी भी हाल में करें ठीक, नहीं करने पर होगी एसेंशियल सर्विसेज एक्ट के तहत 

सभी पंचायतों में टोलावार जलापूर्ति योजनाओं के संचालन से संबंधित सर्वे दो दिनों के अंदर होगा पूरा

रामगढ़: गर्मी के मौसम के मद्देनजर रामगढ़ जिले के सभी क्षेत्रों में सरकारी जलापूर्ति योजनाओं के माध्यम से नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर सोमवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा सर्वप्रथम जलापूर्ति योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अलग में हुए कार्यों की समीक्षा की गई जिसके उपरांत उपायुक्त द्वारा क्षेत्रवार जलापूर्ति योजनाओं के वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। मौके पर उपायुक्त के द्वारा कार्यपालिका अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, अन्य अधिकारियों तथा ऑपरेशनल एंड मेंटेनेंस के तहत चिन्हित सभी संवेदकों को बेहद गंभीरता पूर्वक कार्य करते हुए आम जनों तक जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

इस दौरान उपायुक्त ने वैसी जलापूर्ति योजनाओं जिनमे पाइपलाइन तो बिछाया गया है लेकिन अब तक कभी भी पानी नहीं गया है उन्हें चिन्हित कर तत्काल रूप से उनके संवेदकों पर एसेंशियल सर्विसेज एक्ट के तहत कार्यवाई करने का निर्देश दिया। वही उपायुक्त ने वैसी जालापूर्ति योजनाएं जो वर्तमान में किसी कारणवश कार्य नहीं कर रही है उन सभी जलापूर्ति योजनाओं को तत्काल रूप से ठीक करते हुए रविवार तक प्रत्येक जलापूर्ति योजना का कार्य करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

जिले वासियों को नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने तथा प्रभावी तरीके से सभी जलापूर्ति योजनाओं का संचालन सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त ने नजारत उपसमाहर्ता श्री रविंद्र कुमार गुप्ता को तत्काल रूप से जिले के अलग-अलग पंचायतों में टोलावार पंचायत सचिव/ रोजगार सेवकों की प्रति नियुक्ति करने से संबंधित आदेश निकालने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने जलापूर्ति योजनाओं के नियमित कार्य करने को लेकर किए जाने वाले सर्वे से संबंधित प्रारूप भी तैयार करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने इस कार्य के लिए वरीय पदाधिकारी के रूप में उप विकास आयुक्त के रूप में नामित किया।

जलापूर्ति योजनाओं के नियमित कार्य करने हेतु किए जाने वाले सर्वे का कार्य उपयुक्त ने तीव्र गति से करने एवं दो दिनों के अंदर किसी भी हाल में सर्वे पूर्ण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने गुरुवार के उपरांत अधिकारियों को किए गए सर्वे को क्रॉस चेक कर वर्तमान स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया।

जिले के अलग-अलग क्षेत्र में संचालित जलापूर्ति योजनाओं में आ रही समस्याओं अथवा किसी कारणवश किसी जिला पूर्ति योजना के कार्य नहीं करने से संबंधित सूचना प्राप्त करने एवं तत्काल रूप से उसे ठीक करने को लेकर उपायुक्त ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर प्रभात शंकर को तत्काल रूप से संबंधित जलापूर्ति योजना के ऑपरेशनल एंड मेंटेनेंस संचालक एवं ऑपरेशनल एंड मेंटेनेंस संचालक द्वारा कार्य नहीं किए जाने पर संबंधित अधिकारी का नंबर तत्काल रूप से प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अखबारों में प्रकाशित करने तथा सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यम से उनका व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

इन सबके अलावा बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता श्री रविंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा जलापूर्ति योजनाओं के ऑपरेशनल एंड मेंटेनेंस से संबंधित संवेदकों को संबंधित क्षेत्र में पड़ने वाले सरकारी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी जलापूर्ति सुनिश्चित करने एवं जिन विद्यालयों अथवा सरकारी आंगनवाड़ी केन्द्रों में किसी कारणवश जलापूर्ति योजनाएं कार्य नहीं कर रही हैं उनमें 10 दिनों के अंदर जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, एसएमपीओ, संवेदकों सहित अन्य उपस्थित थे।

पेयजलापूर्ति संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु करें संपर्क 

Ramgarh DC gave instructions in the meeting regarding water supply during summer season.

गर्मी के मद्देनजर रामगढ़ जिले में शत प्रतिशत पेयजलापूर्ति मुहैया कराने के उद्देश्य से उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देशानुसार रामगढ़ जिला अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति संबंधित शिकायत व मरम्मती हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है।

नियंत्रण कक्ष कार्यपालक अभियंता का कार्यालय पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ में बनाया गया है। पेयजलापूर्ति संबंधित किसी भी तरह की शिकायत एवं समाधान हेतु कार्यालय दूरभाष नंबर:06553-223193 पर संपर्क किया जा सकता है।

वहीं प्रमंडल स्तर पर भी पेजलापूर्ति से संबंधित शिकायत दर्ज करने हेतु सभी प्रखंड कार्यालय में एक-एक शिकायत पुस्तिका का संधारण किया गया है। प्रमंडल के सहायक अभियंताओं एवं कनीय अभियंताओं से उनके निम्न वर्णित मोबाइल नंबरों पर भी संपर्क कर शिकायत दर्ज किया जा सकता है। इसके अलावे JHARJAL ऐप या JHARJAL टोल फ्री नंबर:18003456502 एवं JHARJAL व्हाट्सएप नंबर व्हाट्सएप नंबर: 9470176901के माध्यम से भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

रामगढ़, चितरपुर, दुलमी, गोला प्रखंड अंतर्गत अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए कनीय अभियंता शिव कुमार बेदिया संपर्क नंबर:7004499328 एवं मांडू तथा पतरातु प्रखंड अंतर्गत अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए कनीय अभियंता मिनहाज अंसारी संपर्क नंबर: 9471793990 पर सम्पर्क किया जा सकता है। साथ ही सभी छ: प्रखंडों के पेयजल संबंधित शिकायत एवं निवारण हेतु सहायक अभियंता श्री युगल प्रसाद सिंह संपर्क नंबर: 7488339321 पर संपर्क कर सकते हैं।

By Admin

error: Content is protected !!