1 सितंबर से 31 अक्टूबर 2024 तक चलेगा कैंपेन
रामगढ़: एचआईवी/एड्स रोग से बचाव और नियंत्रण हेतु 1 सितंबर 2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले इंटेंसिफाइड आइईसी कैंपेन को लेकर बुधवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद एवं जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सह जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर स्वराज के द्वारा उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को 31 अक्टूबर तक चलने वाले जागरूकता अभियान के उद्देश्यों की जानकारी दी गई। मौके पर बताया गया कि एचआईवी संक्रमित मरीज में अन्य रोगों के होने के ज्यादा संभावना तथा मरीज से भेदभाव न होने देने को लेकर ग्राम स्तर पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त ने जागरूकता अभियान के सफल आयोजन को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने, लोगों को एचआईवी के प्रति जागरूक करने सहित संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, डीआरसीएचओ, प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों, जिला कार्यक्रम समन्वक, जिला एपिडेमियोलॉजी, एचओडी सीएसआर जिंदल फाउंडेशन, जिला काय चिकिसक, सीआईएनआई के प्रतिनिधि, रेड रिबन क्लब के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।