• जिलें के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 0- 5 वर्ष के बच्चों का होगा नि:शुल्क आधार पंजीकरण
रामगढ़: उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान परियोजना पदाधिकारी यूआइडीएआइ ने उपायुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में आधार सेवा केन्द्रों की संचालन सुचारु रूप से किया जा रहा है वही दो नए आधार केन्द्र स्थापना हेतु चितरपुर एवं दुलमी प्रखंड से स्थल चयन कर प्रतिवेदन दिया गया है । जिसपर उपायुक्त ने जल्द से जल्द प्रतिवेदन प्राप्त कर आगे की प्रक्रिया सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
वहीं उपायुक्त 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आधार पंजीकरण हेतु जिला समाज कल्याण के साथ समन्वय स्थापित कर विशेष कैंप के माध्यम से जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों जा जाकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आधार पंजीकरण करने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आधार पंजीकरण हेतु महिला पर्यवेक्षिकाओं के प्रशिक्षण के उपरांत इस माह के अंत तक उनकी परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने आधार के राज्य स्तरीय पोर्टल पर 18 से अधिक आयु वर्ग के लंबित 8 आवेदनों को संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए जल्द से जल्द निष्पादित कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को डिपार्टमेंट ऑफ़ आईटी एंड ई-गवर्नेंस (डीओआईटी) के आधार ऑपरेटरों के रिसर्टिफिकेशन के संबंध में स्मारिका देने का भी निर्देश दिया।
बैठक के दौरान पुलिस उपाधीक्षक रामगढ़, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।