रामगढ़: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित पोस्टल बैलट के द्वारा मतदान को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में आकस्मिक सेवाओं और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान पोस्टल बैलट के माध्यम से होने वाले मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पुनः सभी को जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान आवश्यक सेवाओं में कार्यरत व्यक्ति, ऐसे अधिकारी/ कर्मी जो मतदाता सूची में नामांकित है और जिन्हें मतदान की तिथि पर ड्यूटी पर होने के लिए प्रमाणित किया जाएगा वे आवश्यक सेवाओं की श्रेणी में अनुपस्थित मतदाताओं (अब्सेंटी वोटर एसेंशियल सर्विस) के रूप में डाक मत पत्र द्वारा अपना वोट डालने के पात्र होंगे वहीं उन्होंने पोस्ट वॉलेट के माध्यम से मतदान करने हेतु भरे जाने वाले प्रपत्र 12 डी के संबंध में भी सभी को जानकारी देते हुए प्रपत्र में भारी जाने वाली आवश्यक जानकारियां भी सभी को दी।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने आवश्यक श्रेणी में आने वाले विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मियों का मतदान लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान सुनिश्चित कराने को लेकर आकस्मिक सेवाओं के अधिकारियों सहित विभिन्न कार्यालय प्रधानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कार्यालय प्रधानों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि निर्वाचन के दौरान आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत आने वाले सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का पूरा मौका मिले।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने निर्वाचन संबंधित विभिन्न प्रावधानों, नियमों आदि की जानकारी देते हुए कहा कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें उनका हक है अगर किसी भी क्षेत्र से ऐसी सूचना प्राप्त होती है कि मतदान के दिन किसी व्यक्ति के वेतन में कटौती की गई है अथवा किसी तरीके से मतदाता को मतदान करने से रोका गया है तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पोस्टल बैलट के अलावा बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने आकस्मिक सेवाओं अंतर्गत विभिन्न अधिकारियों को मतदान के दिन सभी तरह की आकस्मिक सेवाएं पूरी तरह से बहाल रखने का निर्देश दिया। इन सबके अलावा बैठक के दौरान अपर समाहर्ता श्रीमती गीतांजलि कुमारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी श्री आशीष गंगवार के द्वारा भी पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए।