रामगढ़: महिला लखपति किसान पहल के तहत शनिवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम डीपीएम जेएसएलपीएस रीता सिंह ने महिला लखपति किसान की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की जानकारी दी। इसके उपरांत उन्होंने रामगढ़ जिले में महिला लखपति किसानों की संख्या बढ़ाने को लेकर कार्य योजना के संबंध में जानकारी दी गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में महिला लखपति किसने की संख्या बढ़ाने को लेकर डीपीएम जेएसएलपीएस को कृषि एवं अन्य संबद्ध विभागों तथा पशुपालन, मतस्य प्लान, उद्यान आदि के साथ समन्वय करते हुए महिला किसानों को एक साथ कई क्षेत्रों में कृषि करने व अपने आमदनी बढ़ाने को लेकर कार्य करने का निर्देश दिया।

इस दौरान प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता ने जिले के अलग-अलग क्षेत्र में क्लस्टर चिन्हित कर मटर, स्वीट कॉर्न, मशरूम केज फार्मिंग, अंडा उत्पादन आदि की दिशा में जिला को अग्रणी बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। वहीं बैठक के दौरान महिला किसानों के एक्सपोजर विजिट पर भी चर्चा की गई। बैठक जिला योजना पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी मनरेगा, जिला कृषि पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आत्मा, जिला मत्स्य पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई तथा सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास अधिकारी उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!