Ramgarh DC held a meeting under the farm loan waiver schemeRamgarh DC held a meeting under the farm loan waiver scheme

रामगढ़: झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के तहत मंगलवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने परियोजना निदेशक आत्मा से झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के तहत रामगढ़ जिले में अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली।

बैठक में परियोजना निदेशक आत्मा के द्वारा उपायुक्त एवं बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को जानकारी दी गई कि झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के तहत रामगढ़ जिले में कुल 13079 लाभुकों का चयन किया गया है जिनमें 8623 लाभुकों को योजना के माध्यम से लाभान्वित किया गया है। शेष लाभुकों को योजना के माध्यम से लाभान्वित करने हेतु कार्य किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में कुल 1146 लाभुकों का ईकेवाईसी किया जाना बाकी है।

इस संबंध में उपायुक्त ने परियोजना निदेशक आत्मा को तीव्र गति से कार्य करते हुए जल्द से जल्द शेष लाभुकों का ईकेवाईसी का कार्य पूर्ण कर सभी लाभुकों को योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया।

 

By Admin

error: Content is protected !!