Ramgarh DC held virtual meeting on Sarvajan Pension Scheme and Abua Housing Scheme

सर्वजन पेंशन योजना के तहत 20 फरवरी से 22 फरवरी तक जिले के सभी पंचायत में लगेगा शिविर

50 वर्ष से अधिक की महिलाओं एवं अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के 50 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों को मिलेगा पेंशन

रामगढ़: सर्वजन पेंशन योजना और अबुआ आवास योजना के तहत रामगढ़ जिले में हो रहे कार्यों को लेकर गुरुवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त ने जानकारी देते हुए सभी अधिकारियों से कहां की राज्य सरकार द्वारा सर्वजन पेंशन योजना के तहत जारी नए दिशा निर्देशों के अनुसार जिले में 50 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं एवं अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति में 50 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों को सर्वजन पेंशन योजना के तहत पेंशन के लाभ से लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया है। नए दिशा निर्देशों के अनुसार जिले के शत प्रतिशत लाभुकों को योजना का लाभ देने के उद्देश्य से 20, 21 एवं 22 फरवरी को जिले के सभी पंचायतो में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ-साथ अन्य संबंधित अधिकारियों को तीनों दिन प्रत्येक पंचायत के पंचायत भवन में शिविर आयोजित कर लाभुकों का आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया। वही उपायुक्त ने इसका व्यापक प्रचार भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

इस दौरान अबुआ आवास योजना के तहत जिले के अलग-अलग प्रखंडों में हो रहे कार्यों की प्रखंडवार समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सरकार आपके द्वार सहित विभिन्न माध्यमों से प्राप्त आवेदनों के तहत अब तक किए गए कार्यों की जानकारी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से लेने के उपरांत उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कार्यों को गंभीरता से लेते हुए तीव्र गति से अबुवा आवास योजना के लाभकों को आवास की स्वीकृति देने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने अबुआ आवास योजना के विभिन्न चरणों के तहत जियो टैगिंग, पंजीकरण एवं स्वीकृति कार्यों की विस्तृत रूप से प्रखंडवार समीक्षा की।

मौके पर उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अबुआ आवास योजना के लाभ को लेकर लोगों के बीच किसी भी प्रकार की भ्रांति को त्वरित रूप से दूर करने एवं ग्रामीणों को योजना के लाभ हेतु किसी भी प्रकार के बिचौलियों अथवा गलत तरीके से किसी व्यक्ति के द्वारा योजना का लाभ दिलाने को लेकर पैसे की मांग करने से सावधान रहने के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने किसी भी क्षेत्र से इस तरह की कोई भी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल रूप से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उप विकास आयुक्त, नजारत उप समाहर्ता, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, सहायक जनसंपर्क अधिकारी, एसएममपीओ सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!