Ramgarh DC holds district level mining task force meetingRamgarh DC holds district level mining task force meeting

एनजीटी द्वारा 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू  उठाव पर रोक का सख्ती से हो पालन : माधवी मिश्रा

रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक  पीयूष पांडे के द्वारा जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में किए गया कार्यों की जानकारी ली गई।

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा जारी निर्देश के आलोक में 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू के उठाव पर पूरी तरह से रोक है। इस संबंध में उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी, अंचल अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित अन्य अधिकारियों को सख्ती से इसका अनुपालन रामगढ़ जिले में सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया वही उपायुक्त ने कहा कि 10 जून से 15 अक्टूबर तक की अवधि में केवल आधिकारिक स्टॉकिस्ट के द्वारा ही बालू का विक्रय किया जा सकेगा।

वहीं उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी, अंचल अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य कर रहे स्टॉकिस्ट का नियमित रूप से निरीक्षण कर उनके स्टॉक की जांच करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि आगामी बरसात के मौसम के मद्देनजर लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर यह बहुत जरूरी है कि सभी एजेंसियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारी अपने किसी भी क्षेत्र में अवैध मुहानों के माध्यम से कोयला ना निकालें। इसके लिए उपायुक्त ने एजेंसियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को नियमित रूप से स्थल निरीक्षण कर सभी अवैध मुहानों को अच्छी तरह से बंद रखना सुनिश्चित करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपस्थित कारखाना निरीक्षक सहित अन्य खनन संबंधित अधिकारियों को उपायुक्त ने नियमित रूप से कारखानों का निरीक्षण करने एवं नियमानुसार कारखानों का संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया वही उपायुक्त ने नियमित रूप से इससे संबंधित जांच प्रतिवेदन जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातु, जिला खनन पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों, विभिन्न एजेंसियों के महाप्रबंधकों/ प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!