रामगढ़: डीएमएफटी के तहत रामगढ़ शहर के बिरसा बस स्टैंड में हो रहे जीर्णोद्धार कार्यों का शनिवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने अब तक हुए कार्यों का जायजा लेने के क्रम में आगामी बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से फाउंडेशन का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
वहीं उपायुक्त ने कार्य में लगे मानव संसाधन का जायजा लेने के क्रम में जिडको के अधिकारियों को नियमित रूप से स्थल निरीक्षण कर कार्य प्रगति का जायजा लेने एवं गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए ससमय कार्य पूर्ण कर यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही उपायुक्त ने अधिकारियों को कार्यों के दौरान सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर जिडको के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, डीएमएफटी टीम के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।
बिरसा बस स्टैंड में यात्रियों को उपलब्ध होंगी आधुनिक सुविधाएं
• यात्रियों के लिए 2 एवं बस चालकों व अन्य कर्मियों के लिए होगी अलग से 1 डॉरमेट्री
• दो रेस्तरां का होगा संचालन
• क्लॉक रूम सहित अन्य सुविधाएं होंगी उपलब्ध
• एक बार में 16 बसों के खड़े होने की होगी व्यवस्था
•12 अलग-अलग किओस्क का होगा निर्माण