रामगढ़: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अवसर पर “सीख से सुरक्षा, तकनीक से परिवर्तन” थीम के साथ 01 जनवरी से 31 जनवरी तक जिले में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में सोमवार को समाहरणालय परिसर में उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अवसर पर उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के साथ संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर आमजनों को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे।
वहीं समाहरणालय में सड़क सुरक्षा माह के तहत हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम नागरिकों ने सड़क सुरक्षा नियमों के पालन का संकल्प लिया।इसके अलावा उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारों को हवा में छोड़कर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी, परिवहन विभाग के प्रतिनिधि, कर्मचारी एवं अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
