मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ उपायुक्त ने की बैठक

रामगढ़:  उपायुक्त चंदन कुमार ने रामगढ़ जिला अंतर्गत चितरपुर प्रखंड के मां छिन्नमस्तीका सिद्ध पीठ, रजरप्पा मंदिर में अपने परिवार संग विधिवत रूप से पूजा अर्चना की। इसके उपरांत उन्होंने मंदिर परिसर अंतर्गत प्रशासनिक भवन में अधिकारियों व मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की।

रजरप्पा मंदिर परिसर को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने व श्रद्धालुओं को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर प्रशासनिक भवन में बैठक करते हुए उपायुक्त ने मंदिर परिसर अंतर्गत दामोदर एवं भैरवी नदी के संगम पर नमामि गंगे योजना के तहत नियमित रूप से गंगा आरती के आयोजन को लेकर बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।

वहीं उपायुक्त ने मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों से मंदिर के संचालन प्रक्रिया आदि की भी जानकारी ली। बड़ी संख्या में प्रतिदिन मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के आने के मद्देनजर बैठक के दौरान उपायुक्त ने पार्किंग व्यवस्था को और भी सुदृढ़ करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए वहीं मंदिर तक आने वाले सड़क पर पर्याप्त संख्या में साईनेज बोर्ड स्थापित करते हुए श्रद्धालुओं को आवश्यक जानकारियां देने का निर्देश उपायुक्त ने दिया।

बैठक के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह नजारत उपसमाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर, अंचल अधिकारी चितरपुर रजरप्पा मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!