रामगढ़: डीएमएफटी एवं पर्यटन विकास के तहत हो रहे कार्यों को लेकर सोमवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य समृद्धि वाहन परियोजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएमएफटी टीम को वर्तमान में संचालित स्वास्थ्य समृद्धि वाहन परियोजना से आम जनों को हो रहे फायदों से संबंधित प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने वर्तमान में संचालित एमटीसी वाहन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा आम जनों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से रोस्टर व रूट चार्ट निर्धारित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

सदर अस्पताल, रामगढ़ के समीप हेल्थ वेयरहाउस स्थापित करने, दुलमी व चितरपुर के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा दुलमी चितरपुर एवं पतरातू के लिए एमटीसी केंद्र निर्मित करने के मद्देनजर उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को राज्य स्तर से समन्वय करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की रिक्तियों की जानकारी लेते हुए डीएमएफटी टीम के सदस्यों को सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की रिक्ति से संबंधित प्रस्ताव तत्काल रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

डीएमएफटी के माध्यम से संचालित गोट बैंक परियोजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने लाभुकों को बेहतर तरीके से लाभान्वित करने के उद्देश्य प्रशिक्षण आयोजित करने एवं लाभुकों को एक्स्पोज़र विजिट पर भेजने हेतु प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।

अवैध खनन पूरी तरह से रोक सुनिश्चित करने के मद्देनजर बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर सीसीटीवी, चेक पोस्ट आदि के माध्यम से निगरानी रखने हेतु प्रस्ताव तैयार करते हुए जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

यह भी पढे़ं- 21 अगस्त 2023: क्या आप जानते हैं ?

डीएमएफटी के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों को उपलब्ध कराए गए बर्तनों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सभी केंद्रों में बर्तनों का नियमित इस्तेमाल सुनिश्चित करते हुए लाभुकों को लाभ देने का निर्देश दिया वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों को उपलब्ध कराए गए बर्तनों से संबंधित फोटोग्राफ व प्रतिवेदन तत्काल रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

डीएमएफटी के तहत जिले के सभी प्रखंडों में 15- 15 एकड़ भूमि पर संचालित ऑर्गेनिक फार्मिंग परियोजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने परियोजना निदेशक आत्मा को 5 सितंबर तक चिन्हित सभी एफ़पीओ का पंजीकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

डीएमएफटी के तहत ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने उरलौंग एवं आरा जलापूर्ति योजना के तहत अब तक किए गए कार्यों की जानकारी कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से ली जिसके उपरांत उपायुक्त ने 31 अगस्त तक निश्चित रूप से दोनों परियोजनाओं का निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से डीएमएफटी के तहत पीसीसी पथ निर्माण योजनाओं की जानकारी लेने के क्रम में एक हफ्ते के अंदर पीसीसी पथ निर्माण योजनाओं के शिलान्यास हेतु सभी प्रक्रियाएं पूरी करने का निर्देश दिया।

डीएमएफटी के माध्यम से जिले के विभिन्न प्रखंडों में बनाए जाने वाले सामुदायिक भवनों के सफल संचालन के मद्देनजर उपायुक्त ने डीएमएफटी टीम के सदस्यों को सामुदायिक भवन की उपयोगिता व आम जनों को इससे होने वाले फायदाओं से संबंधित प्रस्ताव तैयार करते हुए तत्काल रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने डीएमएफटी टीम के सदस्यों को एक हफ्ते के अंदर डीएमएफटी के माध्यम से ली गई मुख्य परियोजनाओं का स्थल निरीक्षण करते हुए अब तक हो चुके कार्य, गुणवत्ता आदि से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

पर्यटन विकास संबंधित कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिला योजना पदाधिकारी से जिले के विभिन्न पर्यटन संभावित क्षेत्रों को विकसित करने के मद्देनजर राज्य स्तर पर भेजे गए प्रस्ताव की जानकारी लेते हुए टूरिज्म फेलो को एक हफ्ते के अंदर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में 25 ऐसे स्थलों जिन्हें पर्यटन के क्षेत्र में विकसित किया जा सकता है का निरीक्षण कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, जिला खनन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!