अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पांच वर्षों से खेल रहे खिलाड़ियों को मिलेगा प्रोत्साहन और खेल सामग्री : उपायुक्त

रामगढ़: जिले के खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपायुक्त चंदन कुमार ने बड़ी पहल की है। जिला अन्तर्गत खिलाड़ियों को चिन्हित कर सीएसआर मद से खेल सामग्री औरअन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उपायुक्त चंदन कुमार ने कहा वैसे खिलाड़ी जो अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के किसी भी स्पर्धा  में चयनित होते हैं, लेकिन पैसे के अभाव में भाग नहीं ले पाते हैं, वैसे खिलाड़ियों को बढ़ावा देने हेतु  खिलाड़ियों को आने-जाने के लिए आर्थिक मदद भी सीएसआर से उपलब्ध कराया जाएगा।

इसके तहत खेल पदाधिकारी रामगढ़ मारकस हेमरोम द्वारा पत्र जारी कर रामगढ़ जिला के सभी खिलाड़ियो को सूचित किया कि जिन्होने अन्तर्राष्ट्रीय और भारतीय ओलम्पिक संघ से मान्यता प्राप्त खेलों में विगत पांच वर्ष (2021 से 2025 ) में अन्तर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय स्तर खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिये हो एवं वर्त्तमान मे खेल रहे है। वैसे सभी खिलाड़ी योजना का लाभ लेने हेतु जिला एनआईसी के वेबसाइट  https: //ramgarh.nic.in आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

खिलाड़ी आवेदन पत्र के साथ अपनी सम्पूर्ण विवरणी, सर्टिफिकेट, आधार/आवासीय प्रमाण पत्र आदि) को जिला खेल कार्यालय, समाहरणालय, भवन A- Block, द्वितीय तल कमरा सं0- 303 छत्तरमाण्डू, रामगढ़ अथवा Email ID : ramgarh-sports@jharkhandmail.gov.in, dsoramgarh48@gmail.com पर उपलब्ध करायेंगे। ताकि खिलाड़ियों को जिला प्रशासन, रामगढ़ के द्वारा CSR मद से खेल सामग्री/खेल कीट/अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सकें। अधिक जानकारी हेतु श्री विकास कुमार गोप, जिला खेल समन्वयक के मोबाईल नं0-7484914066 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

 

 

By Admin

error: Content is protected !!