• पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के तहत हो रहे कार्यों का किया निरीक्षण
रामगढ़: जिले के उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने पतरातू प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पलानी झरना को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के तहत हो रहे कार्यों एवं पतरातु लेक रिसॉर्ट के समीप लगाए जा रहे स्मार्ट साइनेज बोर्ड के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
पलानी झरना में हुए विकास कार्यों की सराहना करते हुए उप विकास आयुक्त ने पर्यटकों को स्थल पर विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं पर्यटन स्थल का संचालन सुचारू रूप से करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए वहीं उन्होंने पलानी झरना तक पहुंच पथ निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
रामगढ़ जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों की पहचान हेतु जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगाए जा रहे स्मार्ट साईनेज बोर्ड के तहत पतरातु लेक रिसॉर्ट के समीप लगाए जा रहे स्मार्ट साइनेज बोर्ड का निरीक्षण करते हुए उप विकास आयुक्त ने बोर्ड के अधिष्ठापन के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।