स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न जांच की रेट चार्ट डिस्प्ले करने का दिया निर्देश

रामगढ़: उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने छत्तरमांडू स्थित सदर अस्पताल रामगढ़ का औचक निरीक्षण किया। मौके पर उपायुक्त ने सदर अस्पताल रामगढ़ के इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी कक्ष, प्रयोगशाला, औषधि कक्ष, अल्ट्रासाउंड कक्ष, पुरुष एवं महिला वार्ड आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ. ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह से अस्पताल के माध्यम से आम जनों को मिल रहे लाभ की जानकारी ली।

मौके पर उपयुक्त ने निर्धारित रोस्टर के अनुरूप ससमय डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और अस्पताल परिसर की साफ सफाई को लेकर ओपीडी काउंटर के समीप बड़ा डस्टबिन लगाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न प्रकार के जांच यथा अल्ट्रासाउंड, विभिन्न प्रकार के खून जांच आदि के बिलिंग काउंटर पर स्वास्थ्य जांच से संबंधित के शुल्क का रेट चार्ट डिस्प्ले करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सदर अस्पताल रामगढ़ में लगाए गए की कियोस्क के माध्यम से डॉक्टरों की उपलब्धता, दवाइयों की उपलब्धता सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया एवं अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

By Admin

error: Content is protected !!