रामगढ़: जिला समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त चंदन कुमार ने पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार की उपस्थिति में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। बैठक के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में किए गए कार्य की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान चुट्टूपालू घाटी में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर दिए गए निर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर उपायुक्त ने एनएचएआई पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही उपायुक्त ने सड़क दुर्घटना होने पर एनएचएआई पदाधिकारियों का नाम भी प्राथमिकी की में शामिल करने का निर्देश दिया।

वहीं उपायुक्त ने वर्तमान में सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम हेतु घाटी में चिन्हित ब्लैक स्पॉट आदि पर बालू के बैग्स लगाने आदि कार्यों को तत्काल पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सड़क दुर्घटना होने के मद्देनजर पीसीआर वाहनों एवं सभी थानों में फर्स्ट एड किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले के अलग-अलग क्षेत्र में संचालित विद्यालयों द्वारा क्षमता से अधिक बच्चों को बसों में बैठाने पर विशेष ध्यान देने एवं उन पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा वाहन जांच अभियान, जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन, ब्लैक स्पॉट चिंहितिकरण, स्पीड गन, हाई मास्ट लाइट, सड़क मरम्मती आदि को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी, एनएचएआई के अधिकारी, कार्यपालक अभियंताओं सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!