सांसद मनीष जायसवाल और विधायक रोशन लाल चौधरी रहे मौजूद
रामगढ़: जिला अंतर्गत पतरातू प्रखंड में पीवीयूएनएल पावर प्लांट चालू करने को लेकर सोमवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक आयोजन किया गया। जिसमें सांसद हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र मनीष जायसवाल, विधायक बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र रोशन लाल चौधरी और रसदा, बलकुदरा, जयनगर एवं गेगदा गांव के ग्रामीण बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त द्वारा पतरातू प्रखंड में पीवीयूएनएल पावर प्लांट चालू करने को लेकर आ रही समस्याओं से सभी को अवगत कराया गया। इस दौरान सर्वे, भूअर्जन, नौकरी, मुआवजा सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर पीवीयूएनएल के अधिकारियों, सांसद, विधायक एवं संबंधित ग्राम के निवासियों के साथ चर्चा की गई।
मौके पर ग्राम के निवासियों द्वारा अपने पक्ष को सभी के समक्ष रखा गया। जिस पर उपायुक्त एवं पीवीयूएनएल के अधिकारियों द्वारा कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गयी।बैठक के दौरान सांसद मनीष जायसवाल एवं विधायक रोशनलाल चौधरी द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं व अन्य बातों को सुना गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही प्लांट चालू करने को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा के क्रम में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, अपर समाहर्ता गीतांजलि कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता दीप्ति प्रियंका कुजूर, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता, , अंचल अधिकारी पतरातू,सांसद प्रतिनिधि रामगढ़ राजीव जायसवाल,पीवीयूएनएल पदाधिकारी, रैयत सहित अन्य उपस्थित थे।