प्रथम किस्त के भुगतान में देरी पर 27 पंचायत सचिवों के विरुद्ध स्पष्टीकरण का आदेश

रामगढ़: राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर शनिवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रखंडवार अबुवा आवास योजना के तहत चयनित लोगों को प्रथम किस्त के राशि के भुगतान के तहत हो रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।

इस दौरान उपायुक्त ने जिन पंचायतों में पंचायत सचिवों द्वारा अब तक 20 प्रतिशत से कम के लाभुकों को प्रथम किस्त के राशि के भुगतान की स्वीकृति दी गई है। जिसमें विलंब पर असंतोष जाहिर करते हुए तत्काल रूप से पतरातू प्रखंड अंतर्गत जवाहर नगर, सुंदरनगर, जयनगर, चोरधारा, पीरी, कोतो, सांकुल, बारीडीह, लबगा, मांडू प्रखंड अंतर्गत हेसागड़ा, कुज्जु ईस्ट, कर्मा नॉर्थ, कुज्जु साउथ, नावाडीह, मांडूडीह, ओरला, केदला नार्थ, पिंडरा, आरा नार्थ, सारूबेरा, बड़काचुंबा, गोला प्रखंड अंतर्गत बेटूलकला, सुतरी, दुलमी प्रखंड अंतर्गत सिरू, जमीरा, इचातु, चितरपुर प्रखंड अंतर्गत लारीकला के पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी पंचायत सचिवों को उनके उनके क्षेत्र में 50 प्रतिशी लाभुकों को अबुआ आवास योजना के तहत प्रथम किस्त की राशि के भुगतान की स्वीकृति का कार्य शनिवार शाम तक पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया।

By Admin

error: Content is protected !!