Ramgarh Deputy Commissioner reviewed department-wise schemesRamgarh Deputy Commissioner reviewed department-wise schemes

लाभुकों को मिले सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ : उपायुक्त

रामगढ़:  उपायुक्त माधवी मिश्रा ने समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान समाज कल्याण कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सर्वजन पेंशन योजना के तहत जिले के योग्य लाभुकों को उपलब्ध कराए गए पेंशन की जानकारी लेने के उपरांत वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला सम्मान पेंशन, दिव्यांग पेंशन, एचआईवी पीड़ित मरीजों के लिए पेंशन योजना सहित अन्य पेंशन योजनाओं को लेकर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को नियमित रूप से अपने अपने क्षेत्र में सर्वे करने एवं कोई भी योग्य लाभुक पेंशन के लाभ से वंचित ना रहे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों सहित अन्य को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने एवं पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता आंगनवाड़ी केंद्रों में सुनिश्चित करने, आंगनवाड़ी केंद्रों के चारदीवारी आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत लाभुकों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने रामगढ़ जिले को कुपोषण मुक्त करने के उद्देश्य से नियमित रूप से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सर्वे करने एवं सैम तथा मैम बच्चों की पहचान कर उनके उपचार हेतु एमटीसी केंद्र में बच्चों को भर्ती कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं जिला कल्याण पदाधिकारी से अब तक विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों को दिए गए लाभ की जानकारी ली जिसके उपरांत उपायुक्त ने संवेदक के साथ संपर्क कर सभी योग्य लाभुकों को ससमय योजना का लाभ देने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने लाभुकों को वितरित किए जा रहे पशुओं के साथ अनिवार्य रूप से शत प्रतिशत मेडिकल किट का भी वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

पोस्ट मैट्रिक एवं प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी को प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत शेष सभी योग्य विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत संस्थाओं के निबंधन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!