रामगढ़: बढ़ती शीतलहर को देखते हुए शुक्रवार की देर रात उपायुक्त फैज़ अक अहमद मुमताज ने शहर के कई क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खुले स्थानों पर रात बिताने वाले गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया।

उपायुक्त द्वारा रामगढ़ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, ट्रेकर स्टैंड, थाना चौक, चट्टी बाज़ार सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सड़क किनारे एवं खुले स्थानों पर ठंड से बचाव के बिना रहने वाले लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल पूछा और ठंड के मद्देनजर हो रही परेशानियों से अवगत हुए। 

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ठंड से बचाव हेतु हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। कंबल वितरण के साथ-साथ रैन बसेरों में भी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो।

By Admin

error: Content is protected !!