“फर्क पड़ता है, आपके एक वोट से”

रामगढ़: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 14 लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान की तिथि 20 मई 2024 निर्धारित है। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर मतदाता जागरूकता कोषांग सहित अन्य संबंधित कोषांगों द्वारा लोकसभा निर्वाचन के दौरान शत प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विशेष पहल के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार ने रामगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों के वैसे प्रवासी मतदाता जो रोजगार अथवा किसी कारणवश अन्य राज्यों में रह रहे हैं उन सभी प्रवासी मतदाताओं के नाम पत्र लिखा है।

पत्र के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी प्रवासी मतदाताओं से लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में उनके मतदान के महत्व को समझते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करने की अपील की है। गौरतलब होकि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा प्रवासी मजदूरों के नाम लिखी गई चिट्ठी को प्रवासी मजदूर तक पहुंचाने का कार्य संबंधित क्षेत्र के बीएलओ द्वारा किया जाएगा। पत्र प्राप्त होने के उपरांत बीएलओ द्वारा संबंधित प्रवासी मतदाता को वीडियो कॉल के माध्यम से चिट्ठी दिखाकर 20 मई 2024 को 14 लोकसभा क्षेत्र के लिए होने वाले निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बुलाएंगी।

By Admin

error: Content is protected !!