3600 खिलाड़ी होंगे शामिल, बैठक में तैयारियों पर की गई चर्चा 

रामगढ़: खेलो झारखंड जिला स्तरीय प्रतियोगिता 2025 को लेकर सोमवार को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स रामगढ़ में बैठक हुई। जिसमें जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार और एपीओ कुमार राज ने जिले के सभी विद्यालय में कार्यरत शारीरिक शिक्षा शिक्षक और खेल के तकनीकी पदाधिकारियों के साथ प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की। 

बताया जाता है कि आगामी 28 अगस्त 2025 को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ गांधी मेमोरियल प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ और सिद्धू-कान्हू मैदान में किया जाएगा।  प्रतियोगिता में खो खो, कबड्डी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, ताइक्वांडो, रस्सा क़स्सी, जूडो, वूशु, वॉलीबॉल सहित कई खेल प्रतिस्पर्धाएं होंगी। जिसमें जिले भर से अंडर 14, 17 और 19 बालक-बालिका वर्ग के लगभग 3600 खिलाड़ी शामिल होंगे। आयोजन की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर मुख्य आयोजन समिति, पंजीयन एवं पुरस्कार वितरण समिति, ज्यूरी ऑफ अपील समिति, मंच संचालन एवं उद्घोष समिति, मीडिया सेल, खेल मैदान एवं उपकरण समिति, चिकित्सा समिति, भोजन समिति का गठन किया गया।

जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने सभी समितियों के नोडल एवं तकनीकी पदाधिकारियों को आयोजन से संबंधित कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खेलो झारखंड प्रतियोगिता विद्यालय के खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ा मंच है, जहां से प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता हैं।

उन्होंने कहा कि जिले के सभी शारीरिक शिक्षा शिक्षकों की कड़ी मेहनत के कारण इतना बड़ा आयोजन शिक्षा विभाग सफल आयोजन कर रहा है। जिससे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर विजेता बन रहे हैं। मौके पर जिला के सभी शारीरिक शिक्षा शिक्षक उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!