रामगढ़: बासल थाना क्षेत्र के गेगदा महुआ मोड़ के निकट शनिवार को रामगढ़-पतरातू फोरलेन सड़क धंस गई। जिससे लगभग डेढ़ से दो फीट व्यास का गहरा होल हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हुई। वहीं सड़क धंसने से कौतूहल का माहौल बन गया।
मामले की जानकारी पर बासल थाना पुलिस और जेएआरडीसीएल के पेट्रोलिंग अधिकारी पहुंचे। सुरक्षा के मद्देनजर होल के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर एक तरफ की लेन को बंद कर दिया गया है। फिलहाल जेएसपीएल ‘बी’ गेट से लबगा पंचबहिनी मंदिर तक एक तरफ की लेन पर ही आने-जानेवाले वाहनों का परिचालन हो रहा है।
सड़क धंसने के मामले पर जेएआरडीसीएल के पेट्रोलिंग अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि रामगढ़ से पतरातू डैम तक कुल 40 कल्वर्ट बने हैं। जिसमें 12 पाइप कल्वर्ट है और 28 बॉक्स कल्वर्ट है। जिस जगह सड़क धंसी है वह पाइप कल्वर्ट है। सड़क निर्माण करानेवाली मोंंटे कार्लो कंपनी को निर्माण के दौरान एक पाइप से दूसरे पाइप को जोड़ना चाहिए था। जबकि उसने ढाई फीट का गैप छोड़ दिया है। वहीं कल्वर्ट के दोनों तरफ लोगों ने खेती करने और मकान निर्माण के क्रम में ब्लॉक कर दिया है। पानी की सही से निकासी नहीं होने से सड़क खोखली होकर धंस गई है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। जल्द से जल्द सड़क की मरम्मती करा दी जाएगी।