• गोलपार में जे.सी. ज्वेलर्स लूटकांड का हुआ उद्भेदन 

• चास में ज्वेलर्स दुकान लूटने की बना रहे थे योजना 

• गोबरदहा में छापेमारी कर किया गया गिरफ्तार, एक फरार

• रामगढ़ पुलिस की तत्परता से गढ़वा में भी लूटपाट की योजना नाकाम 

रामगढ़:  बीते सात सितंबर को शहर के गोलपार स्थित जे.सी. ज्वेलर्स में हुए लूटकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मामले में अंतर्राज्यीय स्तर पर लूटपाट करनेवाले चार कुख्यात लुटेरों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में रूपेश विश्वकर्मा उर्फ पंकज पिता स्व. सुरेश विश्वकर्मा गांव सिंदूरिया, थाना भवनाथपुर, जिला गढ़वा निवासी, धीरज मिश्रा पिता संतोष मिश्रा गांव पांडेयपुर, थाना सकरौल, जिला बक्सर (बिहार) निवासी, राहुल यादव पिता नरेश यादव, गांव अकरोह, थाना एनटीपीसी खैरा, जिला औरंगाबाद (बिहार) निवासी और सौरभ राम पिता शिव राम, गांव भट्ठी, थाना डाल्टनगंज नगर, जिला पलामू निवासी शामिल हैं।

रामगढ़ थाना में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि जेसी ज्वेलर्स में पांच-छह अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके उद्भेदन को लेकर रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था। टीम सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी।

इस बीच लुटेरे गढ़वा में ज्वेलर्स दुकान में लूटपाट की योजना बना रहे थे। 22 सितंबर को रामगढ़ पुलिस की टीम गढ़वा गई। जहां रामगढ़ पुलिस की तत्परता और सहयोग से दो लुटेरों की गिरफ्तारी के बाद गढ़वा पुलिस ने लूट को नाकाम करते हुए योजना में शामिल आठ लुटेरों को गिरफ्तार किया। इधर अन्य लुटेरे वापस रामगढ़ वापस आकर गोबरदहा में एकत्रित हुए थे और चास (बोकारो) में किसी ज्वेलर्स की दुकान में लूटपाट करने की योजना बना रहे थे। सूचना पर टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम गोबरदहा स्थित ईंट भट्ठा जानेवाले रास्ते पर छापेमारी की। जिसमें चार लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। जबकि एक अन्य मोटरसाइकिल पर भागने में सफल रहा।

अभियुक्तों के पास से दो पिस्टल, दो देशी कट्टा, 21 जिंदा गोली, तीन मोटरसाइकिल, नौ मोबाईल, एक चाकू, एक स्ट्रीपर कटर, दो फर्जी आधार कार्ड, दो फर्जी पैन कार्ड, एक डेबिट कार्ड, एक डोंगल और दो सिम कार्ड बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने शहर के जे.सी. ज्वेलर्स में हुई लूट में संलिप्तता स्वीकार किया और बताया कि वे कैथा में एक किराये के मकान में रह रहे थे। इससे पूर्व भी उन्होंने बिहार-झारखंड सहित अन्य जगहों पर ज्वेलरी लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम दिया है। 

पुलिस की विशेष टीम में ये रहे शामिल 

पुलिस के विशेष अनुसंधान दल में रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद, पुलिस निरीक्षक सह रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, मांडू अंचल निरीक्षक रजत कुमार, मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मंजेश कुमार, सुमंत कुमार राय, बिरबल हेंब्रम, जॉनी कुमार, अरविंद कुमार सिंह, दीपक रजक, दिगंबर पांडेय, मंटू शर्मा सदलबल शामिल रहे। 

अंतर्राज्यीय स्तर पर लूट की बड़ी घटनाओं को देते हैं अंजाम : एसपी 

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शातिर अपराधी हैं। ये स्मार्टफोन पर एप्प के माध्यम से एक-दूसरे से संपर्क करते हैं और टीम बनाकर लूटपाट को अंजाम देते हैं। चारों का आपराधिक इतिहास रहा है। विभिन्न थानों में रूपेश विश्वकर्मा पर कुल 10 कांड, धीरज मिश्रा पर 14 कांड, राहुल यादव पर 16 कांड और सौरभ राम पर 05 कांड दर्ज हैं। इन्होंने वर्ष 2021 में कोडरमा में आभूषण व्यवसायी से बड़ी लूट की थी और भागने के क्रम में ओरमांझी थाना क्षेत्र में पकड़े गए थे। इनके पास से पुलिस ने 1 करोड़ 47 लाख नकद और तीन करोड़ मूल्य का सोना और चांदी बरामद किया था। इसके अलावा वर्ष 2018 में बिहार के औरंगाबाद में अभियुक्तों से ज्वेलरी दुकान से 40 लाख की लूट की थी। वहीं 2021 में रांची में हुए धुर्वा के जिला पार्षद वेद प्रकाश सिंह हत्या में अभियुक्त धीरज मिश्रा फरार चल रहा था। 

 

By Admin

error: Content is protected !!