रामगढ़: पुलिस ने गोला थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर चोरी की बाइक पर सवार तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानादेही पर पुलिस ने जंगल में छिपाकर रखे गए चोरी की 11 मोटरसाइकिल और एक कार बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में मो. एहसान अंसारी (32 वर्ष) पिता मो. रमजान अंसारी गांव चंदवे, थाना पिठौरिया, जिला रांची निवासी, मुकेश महतो (23 वर्ष) पिता जीबू महतो, गांव हुहुआ कोठार थाना रामगढ़, जिला रामगढ़ और प्रेम कुमार करमाली (19 वर्ष) पिता दिलीप करमाली, गांव डुंडीगाछी थाना गोला जिला रामगढ़ निवासी शामिल हैं। अभियुक्तों पर विभिन्न थानों में पूर्व से कई मामले दर्ज हैं।
रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चोरी की बाइक खरीदी-बिक्री के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के सत्यापन और कार्रवाई हेतु रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन कर गोला क्षेत्र के तिरला मोड़, डीवीसी चौक और अन्य रास्तों पर पुलिस टीम बैरिकेडिंग कर जांच अभियान चलाया। इस क्रम में तिरला मोड़ पर नीले रंग की एक अपाची मोटरसाईकिल पर सवार तीन लोग पुलिस को देख मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगे। जिसपर पुलिस ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी की है। जिसे वे बेचने जा रहे थे। अभियुक्तों ने जिला अंतर्गत रामगढ़, रजरप्पा, गोला, बरलंगा क्षेत्रो में विगत दिनों हुई वाहन चोरी की कई वारदातों में संलिप्तता स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने डुंडीगाछी जंगल में छिपाकर रखे गए चोरी के 11 मोटरसाइकिल और एक FRONX कार (JH 01 FE 4168) बरामद करते जब्त किया। अभियुक्तों पर गोला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर चोरी में सहयोग करनेवालों की भी पहचान हो गई है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद, पुलिस निरीक्षक गोला अंचल पंकज कुमार, गोला थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, बरलंगा थाना प्रभारी अशोक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार, स्वामी रंजन ओझा, प्रभात रंजन, निरंजन कुमार सिंह, रंजीत कुमार महतो, रोहित कुमार सिंह, मो. इकबाल सदलबल शामिल थे।