रामगढ़: थाना क्षेत्र अंतर्गत नई सराय में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक की डिक्की से एक देशी रिवाल्वर और जिंदा गोली बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार नई सराय में पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इस क्रम में दोपहर तकरीबन 01: 30 बजे एक ग्लैमर बाइक को जांच हेतु पुलिस ने रूकवाया। पुलिस ने बाइक सवार युवक से रजिस्ट्रेशन पेपर और ड्राइविंग लाइसेंस मांगा। जिसपर युवक ने रजिस्ट्रेशन पेपर और ड्राइविंग लाइसेंस घर में होने की बात कही। इस पर पुलिस ने बाइक और सवार की फोटो खीचकर उसे पेपर लाने को कहा गया। जिसके बाद वह युवक चला गया।
वहीं काफी समय बीत जाने के बाद शाम 05:00 बजे तक वह वापस नहीं आया। जिसपर पुलिस को संदेह हुआ। कोई दावेदार उपलब्ध नहीं होने और मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर बाइक का डिक्की तोडकर जांच किया गया। जिसमें एक हरे रंग का बैग पाया गया। जिसे खोलने पर उसके अंदर एक देशी रिवॉलवर एक जिंदा गोली और चांदी का पायल पाया गया। पुलिस ने बरामद सामान जब्त कर लिया। वहीं इस संबंध में रामगढ़ थाना कांड संख्या-324/25, दिनांक-2.12.25, धारा-25(1-b)a/25(1-B)(1-A)/26/35 Arms act दर्ज किया गया। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
