• तीन, छह और सात सितंबर को जिले में चलेगा अभियान
• 10 सितंबर को राज्य के सभी जिलों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का होगा आयोजन
रामगढ़: पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक, झारखण्ड के द्वारा निर्गत पुलिस आदेश सं० 99/2024 के आलोक में आगामी 10 सितंबर को पूरे राज्य भर के सभी 24 जिलों में एक साथ “जन शिकायत समाधान कार्यक्रम” का आयोजन किया जाना है।
आदेश के आलोक में आगामी तीन सितंबर को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक रामगढ़ जिला अंतर्गत पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, रजरप्पा द्वारा रजरप्पा के राज किशोर सिंह उच्च विद्यालय, पुलिस निरीक्षक गोला अंचल द्वारा बरलंगा/गोला थाना अन्तर्गत राज्य संपोषित +2 उच्च विद्यालय गोला, पुलिस निरीक्षक पतरातू अंचल द्वारा पतरातू/बासल थाना अन्तर्गत हनुमानगढ़ी पंचायत भवन, पुलिस निरीक्षक, माण्डू अंचल द्वारा वेस्ट बोकारो ओपी अंतर्गत पंचायत सचिवालय केदला में “जन शिकायत समाधान कार्यक्रम” के तहत जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
वहीं आगामी 06 सितंबर को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू द्वारा बासल थाना अन्तर्गत माँ पंचवाहिनी उच्च विद्यालय लबगा और 07 सितंबर को को सुबह 11:00 बजे से शाम चार बजे तक अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ के द्वारा रामगढ़ थाना क्षेत्र के तहसील कचहरी, झण्डा चौक में “जन शिकायत समाधान कार्यक्रम” को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
रामगढ़ पुलिस की ओर से जिलावासियों की ओर से अपील की गई है कि उक्त सूचना का प्रचार-प्रसार आप अपने आस-पास, गाँव-मुहल्ला एवं अन्य सार्वजनिक जगहों पर प्रसारित करें। ताकि आम नागरिकों के शिकायतों अथवा समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।
रामगढ़ पुलिस द्वारा निर्गत मोबाईल नंबर 9162388444 एवं e-mail ID- janshikayat- rgh@jhpolice.gov.in पर रामगढ़ जिले की आम जनता अपनी शिकायत / समस्याओं को साझा कर सकतें है।